रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवी बार समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पांचवें समन के बाद भी हेमंत सोरेन आज पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू के दौरे पर है. मुख्यमंत्री आज पलामू के चियांकी स्थित गणके में स्थापित मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करने के लिए गये है. मेधा डेयरी द्वारा संचालित होने वाले इस प्लांट के उद्घाटन से जुड़ी सारी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। ऐसे में ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए आना संभव नहीं है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन के खिलाफ कोर्ट की शरण में है। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई कब होगी इसे लेकर अब तक तारीख सामने नहीं आई है।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगर मुख्यमंत्री ईडी कार्यालय नहीं पहुंचते तो क्या ईडी छठा समन जारी करके सीएम को किसी और तारीख को पूछताछ के लिए तलब करेगी या इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद आगे का फैसला लेगी।