RANCHI : राजधानी रांची में शुक्रवार को जमीन फर्जीवाड़े मामले में ईडी ने एक बार फिर छापेमारी की है। इस दौरान ईडी ने कांके रोड के चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन में रहने वाले जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकाने से एक करोड़ और एक सौ जिंदा गोलियां बरामद की है। इसके साथ ही ईडी की टीम ने चेशायर रोड में कमलेश के अन्य ठिकानों पर रेड किया। जहां से ईडी को झारखंड से जुड़े जमीन के दस्तावेज भी बरामद हुये है। फिलहाल ईडी उससे पूछताछ कर रही है। अगर संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो, ईडी कमलेश को गिरफ्तार कर लेगी।
दरअसल जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिले इनपुट्स के आधार पर एक बार फिर से छापेमारी की जा रही है। ईडी ने पूछताछ के लिए कमलेश को समन देकर ईडी दफ्तार बुलाया था। इसके बावजूद कमलेश ने ईडी को कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की। फिलहाल ईडी की टीम उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद सिंडिकेट से जुड़े तमाम जमीन कारोबारी ईडी के रडार पर आ चुके हैं। जिसके बाद से चर्चाएं तेज हो गयी है कि लैंडस्केप से जुड़े मामले में एक बार फिर से ईडी की कारवाई रांची और आसपास तेज होगी। जिसके जद में और भी कई सफेदपोश आयेगे।
ईडी ने अबतक फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के मामले दो दर्जन से अधिक नेता, अधिकारी और कर्मचारी को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, बड़गाई जमीन घोटाला में 12 जून को ईडी ने शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पूर्व में जमीन से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, जेएमएम नेता अंतु तिर्की, संजीत कुमार, विनोद सिंह, प्रियरंजन सहाय, कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय से तापस घोष, हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद अख्तर समेत दो दर्जन से अधिक इस लिस्ट में शामिल है। फर्जी दस्तावेज के सहारे 4.83 एकड़ जमीन समेत अन्य मामले में खरीद-बिक्री को लेकर ईडी ने शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था।
ईडी का कुशवाहा से और चार दिनों तक पूछताछ रहेगा जारी
ईडी की पूछताछ जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा से जारी रहेगी। वहीं, इससे पहले कुशवाहा को ईडी ने दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। जिसमें उसने ईडी के सामने लैंड स्कैम सिंडिकेट से जुड़े कई नामों का खुलासा किया है। पीएमएलए कोर्ट में ईडी ने कुशवाहा को पेश किया। दरअसल कुशवाहा की रिमांड अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गयी थी। जिसके मद्देनजर ईडी ने कोर्ट से रिमांड अवधि पांच दिनों तक बढ़ाने का आग्रह किया। इसका बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने पुरजोर विरोध किया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ईडी को चार दिनों की रिमांड अवधि की इजाजत दे दी। बता दें कि तीसरी बार ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में कुशवाहा से पूछताछ के लिए रिमांड अवधि की मांग की है।