रांची / संवाददाता शिबू कुमार रजक : आज पैरालंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा कमिटी के अध्यक्ष जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में झारखंड के समस्त दिव्यांग खिलाड़ी सम्मिलित हुए. यह झारखंड में पहली बार हुआ की दिव्यांग खिलाड़ी किसी बैठक में इतना बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर खुल कर अपनी समस्या व्यक्त किए. नए-नए सुझाव दिए. खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर था. बैठक में बजरंगी प्रियरंजन के द्वारा पूर्व में खिलाड़ियों के आर्थिक शोषण की भी बात उठाई गई. इस बात पर चौधरी जी ने कहा अब इन बातों को भूल जाइए. भ्रष्टाचार मैं न पहले बर्दाश्त करता था और ना ही आज करूंगा. जटाशंकर चौधरी ने कहा आप खिलाड़ी हैं. राजनीति से दूर रहिए. मैं आपको तोड़ने के लिए नहीं बल्कि एक धागे में जोड़ने के लिए ये जिम्मेदारी लिया हूं. आप अच्छा खेल दिखाइएगा तब ही कहीं से कुछ पाइएगा. अपने खेल से सरकार को सहायता देने के लिए मजबूर कीजिए. सरकार आपकी ही है और आपके लिए जरूर सोचेगी. दिव्यांग हमारे लिए भगवान हैं, अपने भगवान को खुश कर ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. फंड कहां से आएगा यह सोचना आपका काम नहीं, आप खिलाड़ी हैं. आपका काम सिर्फ खेलना है. बैठक में कुमार गौरव, सुनील कुमार विश्वास, बजरंगी प्रियरंजन, अतुल चंदन, हीरालाल देशमुख, सुभाशीष झा, अजीत कुमार, वीणा कुमारी और कई प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी शामिल हुए।
