रांची : शारदीय नवरात्र के पहले दिन जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के सुप्रीमो जयराम महतो ने डुमरी से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी ने छह प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। इस संबंध में पार्टी की ओर से लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी लिस्ट के अनुसार डुमरी से जयराम महतो, जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी और छतरपुर से प्रीति राज चुनाव लड़ेगी।
Advertisements