RANCHI : नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से अल्पसंख्यकों और पिछड़ों में गठबंधन के प्रति विश्वास बढ़ा है। जदयू नेता श्याम रजक ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनना तय है। एनडीए गठबंधन में जदयू की सीटों पर उन्होंने कहा कि पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण है कि एनडीए अधिकतम सीटों पर जीतेगा।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा है कि एनडीए में नीतीश कुमार के आने से अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ाें में गठबंधन के प्रति विश्वास बढ़ा है। सोमवार को रांची के राजकीय अतिथिशाला में मीडिया से रूबरू होते हुए रजक ने कहा कि इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बननी तय है।
एनडीए गठबंधन में जदयू को मिलनेवाली सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण है कि एनडीए 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और अधिकतम सीटों पर जीतेगा।