रांची : झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने आगामी त्योहारों ईद, सरहुल और रामनवमी के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से जोड़ा गया।
डीजीपी ने त्योहारों के दौरान शांति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश जारी किए और निम्नलिखित बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। डीजीपी गुप्ता ने जोर देकर कहा कि “असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए उन्हें किसी भी अराजकता फैलाने का मौका न दिया जाए।” साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से त्योहारों के दौरान 24×7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखने और वीआईपी मूवमेंट में सुरक्षा चाकचौबंद करने को कहा। इस बैठक में सभी रेंज के आईजी और डीआईजी ने अपने-अपने क्षेत्रों की तैयारियों का रोड मैप प्रस्तुत किया, जिसमें अखाड़ा समितियों के साथ समन्वय, जुलूस मार्गों के सर्वेक्षण और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद जैसे उपाय शामिल थे।