झारखंड : झारखंड के मौसम विभाग ने 11 जुलाई को राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं रांची में भी कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है, की रांची समेत कई जिलों में 16 जुलाई तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आकाश में बदल घेरा हुआ है कुछ इलाकों में तेज हवा और गर्जन के साथ बरसात की संभावना है, वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 158.4 एमएम घाटशिला में दर्ज की गई।
बारिश होने से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगो को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना भी करना पर रहा है। सबसे ज्यादा स्कूल/कॉलेज और ऑफिस जाने वाले को इसका सामना करना पर रहा है। लोगो से अपील है। जहां भी रहे सुरक्षित रहे जल जमाओ के कारण बीमारियों का भी खतरा हो सकता है इस लिए स्वच्छता का ध्यान रखें।
