RANCHI : पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन हरमू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. आपको बता दें कि पूरे जिले के कार्यकर्ता कल्पना सोरेन से मिलने के लिए पहुंचे और अपनी अपनी समस्याएं बताई और चुनाव को लेकर किया रणनीति है उन्हें साझा किया.
कल्पना सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर समय बहुत कम है और डुमरी भी जाना है.. ज्यादा कुछ बातें नहीं हो पाई है। केंद्रीय कार्यालय से बाहर निकलते समय कल्पना सोरेन ने कहा कि समय कम होने की वजह से ज्यादा बात नहीं हो पायी. उन्होंने कहा कि हेमंत जी के सपने को केंद्र सरकार ने बीच में बाधित कर दिया गया. उलगुलान के साथ आगे बढ़कर पूरे देश को बतायेंगे कि किस तरह केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
Advertisements