- डकैती की प्लानिंग कर रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा….
खूँटी : भाजपा नेता बलराम मुंडा हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार बरामद किये हैं। मामला खूंटी जिला का है, जहां ग्राम प्रधान एवं बीजेपी नेता की हत्या कर दी गयी है। इस मामले में मुख्य आरोपी चंदा हस्सा को सायको थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने 29 जून की रात लांदुप पंचायत के काड़ेतुबिद गांव में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा पुलिस ने अमरजीत पूर्ति उर्फ चोड़या और पांडु को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक सभी आदतन हत्यारे और डकैती के आरोपी हैं। आरोपी डकैती की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने निकले थे लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बीजेपी नेता की हत्या समेत लूटपाट, डकैती की घटनाओं को कबूल किया है।
