रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अतिवृष्टि से प्रभावित गरीब एवं वंचित परिवारों के पुनर्वास व मुआवजे का मुद्दा उठाया।

सारंगी ने कहा कि “राज्य में भारी बारिश से अनेक गरीब परिवारों के घर ढह गए हैं। वर्तमान व्यवस्था में केवल रैयति भूमि वाले लाभुक ही मुआवजा पाते हैं, जबकि वनभूमि पर रहने वाले, शहरी स्लम निवासी एवं भूमिहीन गरीब पूरी तरह उपेक्षित रह जाते हैं। यह स्थिति अमानवीय है और संविधान के अनुच्छेद 14 व 21 की भावना का उल्लंघन है।”
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ऐसे परिवारों को सीएम राहत कोष या विशेष मद से त्वरित सहायता दी जाए। मुख्यमंत्री ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए शीघ्र उच्चाधिकारियों संग विमर्श कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।



