RANCHI : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसे लेकर झामुमो ने गुरुवार को दो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी के महासचिव विनोद पांडे ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक दुमका संसदीय सीट से नलिन सोरेन झामुमो प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. वही, मथुरा प्रसाद महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से पार्टी टिकट मिला है. इसके साथ ही महासचिव विनोद पांडे ने झारखंड लोकसभा को लेकर बाकि सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की जल्द घोषणा करने की बात कही है.
Advertisements