रांची:- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को होटवार जेल से शिफ्ट करने की तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है. धुर्वा स्थित मंत्री बादल पत्रलेख के पुराने आवास एफ-28 का रेनोवेशन करके उसे तैयार किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द हेमंत सोरेन को कैंप जेल भेजने का काम ईडी करेगी. ईडी ने रांची डीसी को पत्र लिख कर जल्द से जल्द एक कैंप जेल तैयार करके सूचित करने को कहा था. इसके बाद रांची जिला प्रशासन ने विधायक के तौर पर बादल पत्रलेख को एलॉट किये गये आवास एफ-28 को चिन्हित किया. इसके बाद आवास के अंदर आवश्यक जरूरी रेनोवेशन का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. जल्द ही आवास रेनोवशन का काम पूरा करके ईडी को सौंप दिया जाएगा.
Advertisements