RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात करीब डेढ़ बजे के बाद अपराधियों ने गोलियां चलायी और फरार हो गया. इस गोलीकांड के दौरान अपराधियों की पहचान हो गयी है, जिसका सीसीटीवी फुटेज में मिला किया गया है. बताया जाता है कि रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में चलने वाले एक्सट्रीम बार में अचानक से अपराधी आये और गेट पर ही डीजे संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी को पहचानकर गोली मार दी. इसके बाद अपराधी अंदर गये और फायरिंग कर दी. मृतक संदीप पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
पुलिस की टीम सुबह में पहुंची. पुलिस ने बताया कि रविवार की रात चार से पांच युवक शराब पी रहे थे. इसी दौरान उनका डीजे संदीप और बार के कुछ अन्य कर्मचारियों से विवाद होगया. विवाद के बाद लड़ाई हो गयी. इसके बाद मामला शांत हो गया. लेकन वे लड़के हाथों में राइफल और पिस्तौल लेकर पहुंचे और फायरिंग कर दी, जिसमें डीजे संचालक की मौत हो गयी. बार के अंदर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान अपराधियों की पहचान की गयी है।
Advertisements