RANCHI : राजधानी के मेन रोड स्थित मल्लाह टोली स्थित हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों (anti social element) के द्वारा भगवान हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त (mandir sabotage) कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली इस हरकत को मंगलवार की देर रात अंजाम दिया. जानकारी मिलते ही रांची पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और मंदिर के आसपास के स्थान को पुलिस बल की तैनाती कर दी गई . पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी मानसिक रोगी है, हालांकि इसकी जांच की जा रही है।
भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात
वहीं, घटना के बाद कई जाने माने लोग भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. गौरतलब है कि प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा की धूम है. हर तरफ पंडाल निर्माण किया जा रहा है. जिस जगह तोड़फोड़ की गई उससे कुछ ही दूर भी पंडाल निर्माण किया जा रहा है।