रांची : झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही सभी मंत्रियों को विभाग का बंटवारा कर दिया गया. अब सभी मंत्री अपने दफ्तर पहुंच कर कामकाज भी संभाल लिया है. नेपाल हाउस स्तिथ मंत्रालय में कृषि पशु पालन और सहकारिता विभाग में मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने पदभार ग्रहण किया है. दफ्तर में मंत्री का स्वागत विभाग के सचिव अबूबकर सिद्दीकी ने बूके देकर किया है. इस दौरान कागजी प्रक्रिया को पूरा किया गया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही मंत्री एक्शन में दिखी है. किसानों के हर समस्या को हल करने का दावा किया है।
पुरानी योजनाओं को गति दी जाएगी….
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही किसानों की समस्या को प्रमुखता से दूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनसे पहले भी कृषि विभाग से कई योजनाओं को लाया गया है. जिससे किसानों की बदहाली दूर हो रही है. अब उन्होंने पदभार ग्रहण किया है तो जो काम पूर्व से चल रहे है उसे गति देने का काम करेंगे. उनकी प्राथमिकता में है कि किसानों को उनकी फसल का दाम पूरा मिले. कांग्रेस शुरू से ही किसानों के आय कैसे दोगुनी हो इसपर ज्यादा फोकस करना है।
किसानों के दो लाख का लोन माफ….
उन्होंने कहा कि सरकार के पास कम समय बचे है. ऐसे में सभी काम को धरातल पर उतराने की कोशिश है. पहले विधायक थी तब भी किसान की समस्या को हल करने का काम करती थी. अब मंत्री बनीं तो उन सभी योजनाओं को हर हाल में किसान तक पहुंचना उनकी जिम्मेवारी है. हाल में सरकार ने दो लाख रुपये लोन माफ करने का निर्णय लिया है. इसे भी जल्द पूरा करने का काम करेंगी. झारखंड का कोई भी किसान बदहाल नहीं रहेगा. हर तरह से उनकी मदद के लिए सरकार आगे खड़ी रहेगी।
Advertisements