रांची : राजधानी रांची के पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. यहां एक दर्जन थाना प्रभारी हटाकर उनकी जगह नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं. लगभग 28 सब इंस्पेक्टर का थाना बदल दिया गया है. मामले को लेकर रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

किन थाना प्रभारी का कहां हुआ ट्रांसफर
सतीश कुमार 1 – थाना प्रभारी पिठोरियासिद्धांत – थाना प्रभारी तुपुदानाअजय कुमार दास – ओपी प्रभारी बीआईटी मेसराटिंकू रजक -थाना प्रभारी चान्होमनोज करमाली – थाना प्रभारी मांडरमनीष कुमार – ओपी प्रभारी खरसीदागनवीन शर्मा – थाना प्रभारी बुढ़मूगोविंद कुमार – थाना प्रभारी लापुंगसुजीत कुमार उरांव -थाना प्रभारी बेड़ोसत्य प्रकाश उपाध्याय -टीओपी प्रभारी दलादलीशुभम कुमार – थाना प्रभारी, ठाकुरगांवसुनील कुमार गौड़ – प्रभारी टीओपी खादगढ़ारंजीत कुमार – यातायात थाना प्रभारी पंडरागौतम कुमार रजवार – थाना प्रभारी अनगड़ादुलाल कुमार महतो – टीओपी प्रभारी मोराबादीफैज रब्बानी – ओपी प्रभारी पंडराराहुल कुमार मेहता – ओपी प्रभारी मुरी।
कौन-कौन थाना प्रभारी हटाए गए
अभय कुमार को सदर थाना भेजा गया, संजीव कुमार को बरियातू थाना भेजा गया, गगन कुमार ठाकुर प्रभारी अभियोजन कोषांग बनाए गए, चंदन कुमार गुप्ता अरगोड़ा थाना भेजे गए, राहुल सुखदेव नगर थाना भेजे गए, भावेश कुमार चुटिया थाना भेजे गए, रितेश कुमार महतो डोरंडा थाना भेजे गए, अभिषेक कुमार दो लोअर बाजार थाना भेजे गए, देव प्रताप धन हिंदपीढ़ी थाना भेजे गए, हीरालाल शाह धुर्वा थाना भेजे गए।
नए एसएसपी ने बनाई अपनी टीम…..
राजधानी में नए एसएसपी के ज्वाइन करने के बाद से ही थाना प्रभारियो के तबादले के अटकलें लगाए जा रहे थे. एसएसपी राकेश रंजन ने अपनी टीम बनाई है. तबादला के संबंध में एसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.कुछ ऐसे थाना प्रभारी का भी तबादला किया गया है जो कुछ महीने पहले ही थाना प्रभारी बने थे।



