रांची : दुमका से रांची जा रहे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ भीषण हादसा हुआ है. धनबाद के कतरास थाना अंतर्गत एनएच 32 लिलोरी मंदिर के समीप बने अंडरपास में मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे के दौरान तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि इस घटना में मंत्री बाल-बाल बच गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बाघमारा और कतरास थाना प्रभारी घायल पुलिस वालों की सुध लेने अस्पताल पहुंचे. जब भी घटना के बाद मंत्री रांची के लिए रवाना हो गए हैं। घायल पुलिस वालों में मनोज कुमार (एएसआई, धनबाद पुलिस लाइन), निर्मल लकड़ा (हवलदार) और संजय मुर्मू (सिपाही) शामिल हैं।
Advertisements