रांची: झारखंड में पिछले कई महीनों से ED की कार्रवाई जारी है। ईडी के रडार पर अब झारखंड पुलिस के अफसर (Jharkhand Police Officer) है। इसकी शुरुआत DSP राजेंद्र दुबे और दरोगा सरफुद्दीन से हो चुकी है। दोनों ही ईडी के सामने पेश होकर सवालों का सामना कर चुके हैं। दोनों पुलिस अफसर पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) से जुड़े मामले में आरोपी करार दिए गए है। इन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध खनन में फंसे आरोपियों की मदद के लिए कानून को ताक पर रख दिया था। इस बारे में पूछने पर दोनों ने अपने ऊपर सीनियर अधिकारियों के दबाव की बात कही है। यानी अब ईडी और अफसरों को भी समन कर पूछताछ के लिए बुला सकती है। डीएसपी राजेंद्र दुबे और दरोगा सरफुद्दीन के कई सीनियर अफसर भी इस मामले में जल्दी के सामने पेश हो सकते हैं। जिनमें प्रमुख नाम साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा का है। जबकि साहिबगंज के डीएसपी के रूप में पदस्थापित रहे प्रमोद मिश्रा को ईडी ने 12 नवंबर यानी कल समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रांची : अब ED के रडार पर झारखंड पुलिस के कई अफसर, जल्द हो सकती है पूछताछ
Advertisements