रांची : बीजेपी नेता अनिल टाइगर उर्फ अनिल महतो हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुरुवार को शूटर अमन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अब तक मामले में कुल दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले हत्याकांड के दिन ही पुलिस ने रोहित नामक एक शूटर को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उसकी निशानदेही पर ही आरोपी अमन की अरेस्टिंग हुई है।
अनिल टाइगर हत्याकांड को सुलझाने के लिए डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया था. एसएसपी द्वारा गठित एसएसपी ने टेक्निकल सेल समेत पूर्व में गिरफ्तार दूसरे आरोपी की मदद से शूटर अमन को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की सूचना है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले गिरफ्तार शूटर रोहित ने पुलिस की पूछताछ में इसका कनेक्शन लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड में हुए हत्याकांड से जोड़ दिया था।
बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने अनिल टाइगर हत्याकांड मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर डीजीपी से मुलाकात की थी. इसे लेकर प्रतिनिधिमंडल ने रांची के विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी सौंपा था. इस दौरान विधायक ने कहा था कि रांची जिले में दिन-दहाड़े हत्या, चोरी-डकैती और दुष्कर्म की कई घटनाएं हुई हैं. भाजपा नेता अनिल महतो की हत्या के बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने डीजीपी के सामने भूपल साहू हत्याकांड का मामला भी रखा. जिस पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी मामले का खुलासा जल्द करने की बात कही।