रांची : शहर के चुटिया थाना की पुलिस ने रांची स्टेशन रोड स्थित होटल ओम और होटल रमण में छापेमारी कर शुक्रवार को दोनों के मैनेजर दीपक सिंह, विकास कुमार, कर्मचारी प्रभु और गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने आठ से अधिक युवतियों और महिलाओं को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि दोनों होटल में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस की टीम पहले रमण होटल में पहुंची तो वहां मैनेजर और चार महिलाओं को पकड़ा गया. इसके बाद ओम होटल में छापेमारी की गई तो मैनेजर विकास, प्रभु, गुड्डू और चार महिलाओं को पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि दोनों होटलों में पिछले कई दिनों से देह व्यपार चल रहा था. कोलकाता से आई युवती और महिलाओं ने पुलिस को बयान दिया है कि उन्हें ज्यादा पैसा कमाने की बात बोलकर देह व्यापार में लगा दिया गया था. हालांकि, पैसा कम मिल रहा था. पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों ने बयान दिया है कि मामले में और भी लोग शामिल हैं. पुलिस सभी का सत्यापन कर रही है. दोनों होटल के मालिकों की भी गिरफ्तारी होगी।
होटल के कमरे में फर्जी आधार कार्ड से लोगों को भेजा जाता था….
पुलिस का कहना है कि होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध आधार कार्ड मिला है. इसी आधार कार्ड से लोगों को होटल के कमरे में भेजा जाता था, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके. पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच चल रही है कि होटल के कर्मचारियों ने फर्जी आधार कार्ड कहां से बनवाया था. पुलिस ने होटल से शराब, डेढ़ लाख रुपये से अधिक नकद और अन्य सामान बरामद किए हैं।
Advertisements