“राजधानी रांची से लगातार जिस्मफरोशी से जुड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बरियातू थाना से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक ब्यूटी पार्लर में गलत काम करने में चार युवतियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस चारों युवतियों से थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवतियों में सी तीन बांग्लादेश तो एक युवती बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है”
रांची : राजधानी रांची से लगातार जिस्मफरोशी से जुड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बरियातू थाना से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक ब्यूटी पार्लर में गलत काम करते1 चार युवतियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस चारों युवतियों से थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवतियों में सी तीन बांग्लादेश तो एक युवती बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं, पुलिस इस मामले में अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश….
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातू के ब्यूटी पार्लर में गलत काम हो रहा है. जिसकी सूचन के बाद पुलिस ने टीम बनाकर पार्लर में छापेमारी की. जिसके बाद सभी को दबोच कर थाने ले गई है. फिलहाल पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
लालपुर में थाईलैंड को दो युवतियों को किया गया था गिरफ्तार….
वहीं आपकों बता दें कि इस से कुछ दिन पहले ही रांची स्थित लालपुर के एक स्पा सेटर में छापेमारी कर पुलिस ने आठ लड़कियों को गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने लालपुर के बैंबो इंटरनेशनल स्पा सेंटर में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे. इस पुलिस ने स्पा सेंटर से विदेशी युवतियों को भी बरामद किया था. जिसमें थाईलैंड की दो युवती थी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और दिल्ली की दो-दो लड़कियों को बरामद किया गया था. तो वहीं एक अन्य लोकल लड़की बरामद की गई है।
उठ रहे कई सवाल….
हालांकि अब बड़ा सवाल यह है कि रांची में पिछले दो जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि पुलिस ने यहां से विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है. आज बरियातु में पुलिस ने तीन बांग्लादेश की युवतियों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं लालपुर के स्पा सेंटर से पुलिस ने दो थाईलैंड की युवतियों को गिरफ्तार किया था. यह कई सवाल खड़े करता है।
Advertisements