JHARKHAND : एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल 2025 की वैकेंसी जारी करने के बाद कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2025 की संभावित कुल वैकेंसी भी जारी कर दी। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती की विभाग वार और पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स देख सकते हैं। कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2025 के जरिए कुल 437 पदों पर भर्ती होगी। इनमें सर्वाधिक पद 312 सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्सेज (सीआरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर ट्रांसलेटर ग्रुप बी के हैं। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में 35, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) वित्त मंत्रालय में 24, गृह मंत्रालय में 14 पद हैं। इस भर्ती के आवेदन जून माह में लिए जा चुके हैं। परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी।
एसएससी सीजीएल में होगी 14582 पदों पर भर्ती
एसएससी ने कुछेक दिन पहले संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)-2025 के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कुल 14,582 पदों पर भर्ती के लिए संभावित रिक्तियों की सूची भी जारी की है। यह नियुक्तियां ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ श्रेणी के पदों पर की जाएंगी। भर्ती में अनारक्षित श्रेणी में 6183 पद हैं तो एससी के लिए 2167, एसटी के लिए 1088, ओबीसी के लिए 3721 और ईडब्ल्यूएस के लिए 1423 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1306, टैक्स असिस्टेंट के 771, सीबीआईसी इंस्पेक्टर के 353, सीएजी अकाउंटेंट-जूनियर अकाउंटेंट के 180, सीबीडीटी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 389, ईपीएफओ के असिस्टेंट-एएसओ के 94, आईबी में असिस्टेंट-एएसओ के 197, डीओपीटी सीएसएस में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के 682 पद हैं।
सीजीडीए के आडिटर के 1174, एनआइए में सब इंस्पेक्टर के 14, एनसीबी में सब इंस्पेक्टर नारकोटिक्स के 30, सब इंस्पेक्टर सीबीआई के 93, सीबीडीटी आफिसर सुपरिटेंडेंट के सर्वाघिक 6753 पदों पर भर्ती होगी।
