RANCHI : रिम्स में तैनात होमगार्ड के जवानों का भत्ता 500 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,088 रुपए कर दिया जायेगा.दस साल से अधिक समय से काम करने वाले होम गार्ड के जवानों को समायोजित भी किया जा सकता है.इन कर्मियों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग में समायोजित करने की तैयारी है.इसे 15 अप्रैल को होने वाली रिम्स शासी परिषद (जीबी) की बैठक में लाने की तैयारी है. वर्तमान में रिम्स प्रबंधन होमगार्ड जवानों को भत्ता के मद में प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से फंड उपलब्ध कराता है. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के 14 अगस्त 2024 के फैसले का हवाला देते हुए प्रस्ताव रिम्स प्रबंधन को दिया था.इस पर रिम्स जेनरल बॉडी (जीबी) से अनुमति लेने जा रहा है. बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में 15 अप्रैल 2025 को दिन के 11:30 बजे से प्रशासनिक भवन में होगी.रिम्स शासी परिषद की बैठक में नेत्रदान और अंगदान करने वालों को मुफ्त मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी आ सकता है. बैठक में निर्णय होने पर इसे तत्काल लागू कर दिया जायेगा.
