हेमंत सोरेन की मुश्किलें सिर्फ ईडी को लेकर ही नहीं हैं। उन्हें सीएम के मुद्दे पर अपने घर में ही फूट का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को विधायक दल की बैठक में गठबंधन के सात विधायक नदारद रहे। कहा तो यह गया कि वे रांची से बाहर और निजी कारणों से नहीं पहुंचे, पर हकीकत कुछ और है। हेमंत सोरेन परिवार से अभी तीन लोग विधायक हैं। छोटे भाई भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन भी विधायक हैं। दोनों कल की महत्वपूर्ण बैठक से नदारद रहे। इतना ही नहीं, जेएमएम के ही सात विधायक बैठक में नहीं पहुंचे। हालांकि बैठक से बाहर निकले विधायकों ने तो सब कुछ ठीक होने की बात कही, लेकिन सच यह है कि घर की बड़ी बहू होने के नाते दुर्गा सोरेन की पत्नी और हेमंत की भाभी सीता सोरेन इससे बेहद खफा है।
Advertisements