रांची : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मंगलवार को रांची के कचहरी चौक स्थित पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी का जीवन साहस, त्याग और देशभक्ति की प्रेरणादायी मिसाल है। उनके विचार आज भी युवाओं को राष्ट्रसेवा एवं कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं।

















































श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रांची उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री रजत कुमार एवं उपसमाहर्ता (नजारत) श्री सुदेश कुमार उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
नेताजी के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके त्याग, समर्पण व नेतृत्व क्षमता को नमन करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं आमजनों ने देश सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प दोहराया





