रांची : माननीय उच्च न्यायालय ने हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है. उच्च न्यायालय के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं, संविधान और न्याय की जीत हुई हैं! षड़यंत्रो और तानाशाही ताकतों के खिलाफ ये करारी तमाचा हैं!अब झारखंड से नई क्रांति की उलगुनान होगी और सामंतवादी ताकतों का विनाश होगा!
Advertisements