रांची: नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 पुड़िया (5.14 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेव नगर थाना अंतर्गत किशोरगंज विद्यानगर मैदान के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया और दोनों तस्करों अंकित कुमार (21) और मोहम्मद कैफी (25) को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त एक काले रंग का रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
Advertisements