चान्हो : एनएच-75 में सोनचीपी मोड़ के समीप बुधवार को बाइक से गिरकर एक महिला शकीला परवीन (35) घायल हो गयी। उसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। हादसा शाम करीब चार बजे की है। बताया गया कि *इटकी के गुलामटोली निवासी कफील अहमद अपनी पत्नी शकीला परवीन के साथ मोटरसाइकिल से सोंस गये थे। दोनों अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में पीछे से आ रहे एक एंबुलेंस से बचने के क्रम में बाइक सहित सड़क पर गिर गये। हादसे में कफील को भी चोटें आयी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.