“चाणक्य शाह” : टीम इंडिया ने WTC के फाइनल में फिर तोड़ी क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद क्या रोहित शर्मा को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी या फिर आईपीएल के खेल ने कर दिया लंदन में खेले गए मैच का कबाड़ा …?? लगता है कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले में ना जोर बचा है और न कप्तानी वाला दिमाग. वो तो छोड़िए.. शुभमन गिल और विराट कोहली का क्लास भी लंदन में फेल हो जाता है. राहुल द्रविड के बाद भारतीय टीम का दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी पढ़ते रहे गए लंदन वाला पिच. रविंद्र जडेजा का जादू भी हो गया लंदन में छू मंतर.. ऑस्ट्रेलिया के कंगारुओं ने टीम इंडिया को ऐसा दबोचा की हर भारतीय फैंस हो गए मायूस।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कप्तानी में दिमाग ऐसा चलाता है जिसका कोई लेखा जोखा ही नहीं है. रविचंद्र अश्विन जैसे टेस्ट के नंबर वन खिलाड़ी को टीम से बाहर रखकर बेंच पर बैठाकर WTC का फाइनल जितना चाहते हैं। टीम इंडिया WTC का फाइनल 209 रन से हर गया. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ही इस मैच में विलेन साबित हुए. रविचंद्र अश्विन को प्लेइंग इलेवन में ना खिलाना रोहित को भारी पड़ गया. और ऑस्ट्रेलिया के 5 लेफ्ट हेंडर बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
रहाणे का 89 शार्दुल का 51 और जडेजा का 25 को अगर छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू नहीं पाया. दूसरी पारी में 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के रोहित शर्मा 43 विराट कोहली 49 और रहाणे का 46 रन छोड़ दे तो ऐसा लगा रहा था की बाकी बल्लेबाज लंदन में ऑस्ट्रेलिया के कंगारुओं के आगे स्लेंडर करने गए हैं।
1 Comment