जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय एनएमएल ग्राउंड में सीएसआईआर एमएमएल स्टाफ क्लब द्वारा आयोजित कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आज रंगारंग समापन हो गया. विगत 4 मई 2024 से चले आ रहे इस टूर्नामेंट का समापन 26 मई को हुआ. जिसमें एचडीएफसी बैंक ने टाटा स्टील को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. वहीं टाटा स्टील इस प्रतियोगिता में उपविजेता रही. दोनों टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रिकेटर सौरभ तिवारी, समाजसेवी रॉकी सिंह, अविनाश कुमार, पूर्व रणजी क्रिकेटर मधुसूदन तंतुबाई, बलजीत संसोआ कई लोग मौजूद थे. रॉकी सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा की वैसे तो क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड है लेकिन भारत में क्रिकेट हर रग रग और सांसों में बसने वाला जुनून है. ऐसा लगता है अगर भारत में क्रिकेट न हो तो सबकुछ बेकार है।
Advertisements