Cricket : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. वे चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पांड्या पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की. पांड्या ने इसके जरिए फैंस को शुक्रिया कहा है. हार्दिक की जगह प्रसिद्ध कृष्ण को टीम इंडिया में जगह मिली है।
पांड्या ने एक्स पर एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”इस बात को मानना कठिन है कि मैं विश्व कप के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाऊंगा. मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा. आप सभी को शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. यह टीम मेरे लिए बेहद खास है और मुझे यकीन है कि आप हमारी वजह से गर्व महसूस करेंगे.”
हार्दिक की इस एक्स पोस्ट को बहुत ही कम समय में करीब 1 लाख लोगों ने देखा. इसके साथ-साथ 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. पांड्या के फैंस ने उन्हें कमेंट करके जल्दी ठीक होने की शुभकामना दी है।
गौरतलब है कि पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद से ही वे प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैचों का हिस्सा नहीं थे।
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1720674640778211480/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720674640778211480%7Ctwgr%5Edd4fdb9fb13f33dd9d698c4d058b594aba6abb6b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1527479059324076973.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html
Advertisements