जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां बराबर पर्यटन थाने में तैनात एक दारोगा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक दारोगा की पहचान परमेश्वर पासवान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के निवासी थे। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरीय पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि दारोगा परमेश्वर पासवान लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वे आंत के कैंसर से पीड़ित थे और पिछले सात महीनों में लगभग साढ़े तीन महीने उन्होंने अपनी बीमारी के इलाज के लिए छुट्टी पर ही बिताए थे।
https://whatsapp.com/channel/0029Va64frm2phHEs6RgXR1h
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मृतक दारोगा के परिजनों को दे दी है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि परमेश्वर पासवान लंबे समय से अपनी बीमारी के कारण डिप्रेशन में थे और उनके इलाज में काफी पैसा भी खर्च हो गया था। एसडीपीओ ने कहा, :इनका इलाज काफी लंबे समय से चल रहा था, जिसके कारण डिप्रेशन में चल रहे थे। दारोगा का काफी पैसा भी इलाज में खर्च हो गया था। हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। घटना के पीछे का कारण जो अभी तक सामने आया है वह बीमारी और पैसे का खर्च होना है’।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब पुलिसकर्मी दारोगा परमेश्वर पासवान के कमरे में पहुंचे, तो उनका शव फर्श पर पड़ा हुआ था। उनके गले पर जो निशान पाया गया है, उससे प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। बताया जा रहा है कि दारोगा परमेश्वर पासवान पुलिस गाड़ी के ड्राइवर के साथ ही रहते थे। फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके। हालांकि, शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के कारण दारोगा परमेश्वर पासवान मानसिक तनाव में थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही मृतक दारोगा के परिजन जहानाबाद पहुंच चुके हैं। वहीं, घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्यों को जुटाकर घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास करेगी। एक थाने में पदस्थापित दारोगा द्वारा इस प्रकार आत्महत्या किए जाने की घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सभी इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध हैं और मृतक के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करने और कारणों का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।