HAJIPUR: आपसी विवाद में जब ससुराल वालों ने बेटे की पिटाई की तो यह बात मां सहन नहीं कर पाई और जहर खा कर लिया। हाजीपुर जिले के गौरौल थाना क्षेत्र के मकदूमपुर हरशेर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतका मकदुमपुर हरशेर गांव निवासी हारुण रशीद की पत्नी हुसने आरा है. इस मामले में मृतका के पति एवं परिजनों ने मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गोरौल थाना की पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी. हालांकि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे।
बेटे की पिटाई सहन नहीं कर पाई मां
इस संबंध में बताया गया है कि मृतिका हुसने आरा के पुत्र मो मेराज की शादी गोरौल थानाक्षेत्र के इनायत नगर गांव निवासी मशकूर आलम की पुत्री नुसरत जहां उर्फ सोनी खातून के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. बुधवार को इसी को लेकर नुसरत के पिता मशकूर आलम, भाई परवेज आलम एवं मुन्ना आलम उसके घर पहुंच कर नुसरत का हालचाल पूछ रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगा और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में मृतका व उसके पुत्र मेराज की लोगों ने पिटाई कर दी. पुत्र की पिटाई मृतका सहन नहीं कर पाई और जहर खा लिया।
परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
लोगों ने घायल मेराज को इलाज के लिए गोरौल पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मकदुमपुर हरशेर गांव में एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थित में हो गयी है. परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है।