पश्चिम चंपारण: सिकटा के सेनुवरिया एसएसबी कैम्प में जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृत जवान असम के सोनीतपुर जिले के तेजपुर थाने के कमारवस्ती का रहने वाला था। जवान की पहचान स्व. रघुनाथ चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी के रूप में हुई है। वह एसएसबी 47वीं बटालियन में तैनात था। एसएसबी कैम्प में शुक्रवार देर शाम संतरी डियूटी करते समय जवान ने खुद को गोली मार ली। कंगली थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर एसएसबी को सौंप दिया है। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण पता नहीं चल सका है।
जवान ने जिस हथियार से खुदको गोली मारी है, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार जैसे ही गोली चलने की आवाज आई सभी लोग एसएसपी कैंप दौड़कर पहुंचे. जवानों ने देखा कि एसएसबी जवान राजकुमार चौधरी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं. आनन- फानन में जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं
जवान असम के रहने वाले थे, ऐसे में उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. जवान ने इस तरह का कदम क्यों उठाया? क्या वह अवसाद में था? या फिर कोई पारिवारिक विवाद से परेशान था ? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल परिजनों में कोहराम मचा है और अपने साथी को खोने का गम अन्य जवानों के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है।