RANCHI : रांची के BIT मेसरा के एक छात्र सौरभ सुमन ने आत्महत्या कर लिया. इंजीनियरिंग के छात्र सौरभ कुमार का शव गुरुवार रात को हॉस्टल से बरामद किया गया. जमशेदपुर का रहने वाला सौरभ हॉस्टल नंबर 10 के कमरा संख्या 391 में अकेला रहता था. गुरुवार रात करीब 9.35 बजे कमरा बंद देखकर दोस्तों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया, तो सौरभ का शव पंखे से लटका मिला.
छात्र के रूम से सुसाइड नोट भी मिला है. नोट में सौरभ ने लिखा है- थैंक्यू पापा, थैंक्यू मम्मी. प्रिंस चाचू को थैंक्यू बोलता. इतना पढ़ाने और सपोर्ट करने के लिए. मेरे से अब नहीं हो पा रहा है. इसके लिए मुझे माफ कर दीजिएगा.’ सॉरी… आपका बेटा सौरभ.
बता दें की जांच में पुलिस को पता चला है कि पढ़ाई में सौरभ बहुत अच्छा नहीं कर पा रहा था. जिसके कारण कुछ दिनों से तनाव में था. बताया गया है कि सौरभ सेकेंड ईयर का छात्र था. हॉस्टल के छात्रों ने पुलिस को बताया कि फर्स्ट ईयर की परीक्षा में वह दो विषय में फेल हो गया था. ऐसे में उस पर इस साल सेमेस्टर क्लियर करने का दबाव बढ़ गया था. इससे वह कुछ दिनों से लगातार परेशान था. दुर्गा पूजा की छुट्टी कर वह 24 अक्टूबर को ही हॉस्टल लौटा था. घर से लौटने के दो दिन बाद ही उसने जान दे दी.
जमशेदपुर से सौरभ के परिजन भी सूचना पाकर रांची पहुंचे और रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद पड़े शव को देखकर दहाड़ें मार कर रोने लगे. सौरभ की मां बार-बार बेसुध जा रही थी. साथ आए परिजन उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे.