झारखंड:राँची के जगरनाथपुर के पुंदाग ओपी अंतर्गत दशरथ एन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 603 में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मृतिका का नाम स्वेता कुमारी उम्र-22 वर्ष पिता-शत्रुघ्न सिंह स्थाई पता-ग्राम बसन बीघा उसरी बाजार थाना-महेनदिया जिला -अरवल है।स्वेता अपनी बड़ी बहन शिल्पा कुमारी के साथ राँची रह रही थी।इस सम्बंध में पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि एक लडक़ी ने आत्महत्या कर ली है।सूचना मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुँचकर छानबीन कर शव कब्जे में लिया।सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।बताया कि छात्रा की बड़ी बहन शिल्पी कुमारी ने बताया कि वे किसी काम से परिवार संग बाहर गई थी।जब वापस फ्लैट में आई तो बहन स्वेता को फंदे से लटका पाया।उसके बाद पुलिस को सूचना दी।स्वेता की बड़ी बहन ने पुलिस को बतायी की स्वेता कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। कम हाइट के वजह से शादी ना होने के कारण डिप्रेशन में थी।तीन बार शादी टूटने से परेशान थी।छोटी बहन राँची में आकर रह रही थी।लेकिन बहन ऐसा कदम उठा लेगी ये एहसास नहीं था।इधर स्वेता के बड़े भाई के लिखित बयान पर यूडी का मामला दर्ज कर लिया है।आगे की छानबीन जारी है।स्वेता के माता पिता सहित कई परिजन राँची पहुँच गए हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
तीन बार शादी टूटने से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दी जान
Advertisements