Tanushree Dutta Harassment Video : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो पोस्ट की है। वहीं इस वीडियो में वो पुलिस से गुहार भी लगाती नजर आ रही हैं। तनुश्री ने वीडियो में हैरेसमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि अपने ही घर में उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा फैला दी है। वहीं ये वीडियो एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
रोते हुए क्या बोलीं एक्ट्रेस……?
आशिक बनाया आपने गाने से मशहूर होने वालीं तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर जो रोते हुए वीडियो शेयर की है, उसमें वो बोल रही है कि उनके घर में उनका शोषण किया जा रहा है। साथ ही वो कह रही हैं कि मुझे पिछले 4-5 साल से घर में ही परेशान किया जा रहा है। मैंने पुलिस को भी बुलाया और पुलिस ने मुझे शिकायत दर्ज करने के लिए भी कहा है मैं कल यानी बुधवार को पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत भी दर्ज कराऊंगी। मेरी तबीयत भी खराब हो गई है, मैं कुछ भी काम नहीं कर पा रही हूं। साथ ही ये लोग मुझे घर में मेड भी नहीं रखने दे रहे हैं। हर वक्त मेरी जासूसी की जाती है, अब मुझे किसी पर भरोसा भी नहीं है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।
