इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है. शनिवार तड़के शुरू हुए इस संघर्ष को शुरू हुए अब 24 घंटे का समय पूरा हो रहा है. यानी कि घोषित तौर पर इस जंगी माहौल को पूरा एक दिन हो रहा है. जाने इस 24 घंटे के दौरान क्या-क्या घटनाएं हुईं
एजेंसी : इजरायल के लिए शनिवार की सुबह वो ऐतिहासिक त्रासदी लेकर आई, जो इस देश ने अब तक नहीं देखी थी. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इस संघर्ष 24 घंटों में अब तक मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक इजरायल के 300 लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं जवाबी हमले में गाजा में 230 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की बात करें तो उनकी संख्या 3500 से अधिक हो गई है।
इससे पहले हमास की ओर से दावा किया गया था कि उसने कई इजरायली सैनिकों को बंधक बना लिया है. वहीं कई इजरायली नागरिकों को भी बंधक बनाए जाने की जानकारी है।
रात भर जारी रहे हमले…..
हमास के हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्ष रात भर भी जा रहा है. दोनों ओर से हमले लगातार होते रहे. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों में हमास के साथ लड़ाई में लगी हुई है और देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ब्रीफिंग में, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गाजा के पास इजरायली कस्बों पर शनिवार के आश्चर्यजनक हमले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों और सैन्य कर्मियों की बड़ी संख्या युद्ध के भविष्य को आकार देगी और इजरायल हमास के खिलाफ क्या करेगा, यह तय करेगा।