जमशेदपुर : टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी की बैठक हुई जिसमें चारो खलीफा फजलुद्दीन, आलम ताज, नौशाद और सकुर उपस्थित थे जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन की तरफ से जो गाइड लाइन्स दिए गए है उसका पालन करते हुवे ही जुलुश और अखाड़ा निकाला जाएगा। कमिटी ने बताया की सोमवार और मंगलवार को असर की नमाज़ के बाद फातिहा,लंगर एवं इफ्तार का आयोजन किया जाएगा।
आज़ादी का महीना है और सरकार की जो दिशा निर्देश है हर घर तिरंगा आज़ादी का अमृत महोत्सव उसको महत्व देते हुवे एन टाइप मोहर्रम कमिटी ने इस बैठक में शामिल तकरीबन 100 लोगो को तिरंगा देकर अमृत महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान किया। इस बैठक में अध्यक्ष शाहिद परवेज़, सचिव साजिद अली खान, टेल्को मस्जिद कमिटी के सचिव जावेद अख्तर, हाजी अलीमुद्दीन, मो० अमानउद्दीन, नायब खलिफा महमूद, शकील सिद्दिकी, सैयद मुज़फ्फरूल हक, राजू खान, गुलफाम , ज़हीर सिद्दिक्वि, आमिर सोहैल, अमीर अंसारी, नेयाज, जुग्गु, मंटु खान , अरशद, असलम, अनु, अफ़रोज़, शेरू, शमीम, दारा, नेसार, अफफो, इमरान, सनी, गैसु, ताबिस , बाबू , इम्तियाज़, रज्जी , शफीक, शौकत अली, अज़ीम, इबरार, तस्लीम, फ़ैज़ अली आदि सैकड़ो में लोग उपस्थित थे।