जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ भाजपा के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की गई, वहीं दूसरी ओर पोटका विधानसभा की तो पूर्व विधायक मेनका सरदार के द्वारा भाजपा से अपना इस्तीफा देने की घोषणा कर दी गई थी। आज सुबह पोटका विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने पूर्व भाजपा नेत्री सह पूर्व विधायक मेनका सरदार से उनके आवास पर मुलाकात की। वहीं अब देखना है कि पार्टी से इस्तीफा देने के बाद क्या पूर्व विधायक मेनका सरदार निर्दलीय चुनाव लड़ती है।
या भाजपा की प्रत्याशी मीरा मुंडा के समर्थन में उतरती है। अगर हम देखे तो मुलाकात से यह जाहिर होता है कि पूर्व विधायक मेनका सरदार का मन ना बदल जाए। चुनाव के नॉमिनेशन के लिए महज आज से 4 दिन ही बाकी है, इन चार दिनों में अगर मेनका सरदार के द्वारा पोटका विधानसभा में अपना नॉमिनेशन किया जाता है तो वह चुनाव मैदान में दिखेंगे और अगर नहीं किया जाता है तो यह माना जाएगा कि वह भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार के समर्थन में उतरेंगे।