बरेली। थाना प्रभारी की गंदी हरकत ने वर्दी को शर्मसार किया है। महिला से वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करने वाले थाना प्रभारी SP ने सस्पेंड कर दिया है, वहीं थाने में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है। दरअसल छह जून को बारादरी की विधवा महिला ने उसके खिलाफ छेड़छाड़, धमकी व आइटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखाई थी। महिला का आरोप था कि आरोपी दारोगा राजेंद्र सिंह सिरोही ने महिला को वीडियो कॉल करके अश्लील हरकतें की। विरोध पर वर्दी का रौब दिखाया।
महिला ने पुलिस को दारोगा की करतूत की वीडियो फुटेज भी बतौर साक्ष्य सौंपी। फिलहाल, प्राथमिकी दर्ज होते ही पीलीभीत के एसपी अतुल कुमार शर्मा भी दारोगा को निलंबित कर चुके हैं। महिला की शिकायत पर एसएसपी बरेली प्रभारकर चौधरी ने महिला की शिकायत पर पीलीभीत जनपद के घुंघचाई थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह सिरोही पर FIR के आदेश दिए। बरेली पुलिस ने राजेन्द्र सिंह सिरोही पर बारादरी थाने में 354,506 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शरू कर दिया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि अचानक एक फोन से कॉल आया और उसने अपना नाम राजेन्द्र सिंह बताया। पुलिस में दारोगा होने का रौब झाड़ाते हुए उसने आवेदिका के साथ बहुत ही गंदी व अश्लील बातें कीं और वीडियो कॉल पर संबंध बनाने की धमकी दी।
इसके बाद इसी नंबर से शाम 5.44 बजे पुनः वीडियो कॉल आया और उसने वर्दी उतारकर नंगे होकर आवेदिका के साथ अश्लील हरकतें की और उसको धमकी दी। आरोप के अनुसार, जब उस शख्स ने फोन काटा तो आवेदिका को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। आवेदिका के पास ऑडियो व फोटो मौजूद है। उक्त महिला की एक परिचित ने उपरोक्त नंबर को चेक किया तो उन्होंने बताया कि सभी लड़कियों के साथ ऐसी ही हरकत करता है!!