उत्तर प्रदेश : कानपुर में एक कॉन्स्टेबल की पत्नी पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंच गई. महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि उसके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं. इस दौरान महिला ने पति की दूसरी महिलाओं के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी दिखाए और कार्रवाई की मांग की. शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने एफआईआर के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर की रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पति कॉन्स्टेबल है. मेरा घर गोविंद नगर में है. हम लोगों का कई साल से प्रेम संबंध था, जिसके चलते 1 साल पहले अपने घर वालों की बिना मर्जी के शादी कर ली थी. हमने शादी आर्य समाज मंदिर में की थी, बाद में कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी कराया था।
महिला ने कहा कि शादी के बाद मैं अपने पति के साथ गोविंद नगर में रहने लगी. मेरे पति की पोस्टिंग फिरोजाबाद में है. शादी के कुछ दिनों बाद मेरे पति घर में ही दूसरी महिलाओं को लाकर मेरे सामने ही उनसे गलत संबंध बनाने लगे. मैंने विरोध किया तो उन्होंने एक बार फंदे पर ही लटका दिया. उस समय पड़ोस की महिलाओं ने मुझे बचा लिया था. पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अपने पति की दूसरी महिलाओं के साथ कई फोटो दिखाईं और कार्रवाई की मांग की. महिला ने फिरोजाबाद की महिलाओं के साथ पति के आपत्तिजनक फोटो अधिकारियों को दिए. महिला का कहना है कि कॉन्स्टेबल पति कार्रवाई के डर से घर से चला गया है. महिला का आरोप है कि मार्च के पहले सप्ताह में पति ने गोविंद नगर में बुलाकर जबदस्ती रेप किया, मुझे मारा. इस दौरान उसके पिता और मां सामने थे, वे कहते रहे कि मेरा बेटा अब दूसरी शादी करेगा. पति सबके सामने दूसरी महिलाओं को घर के अंदर लाता है. इस मामले में एडीसीपी अमिता का कहना है कि महिला ने पति के दूसरी महिलाओं से संबंध होने के आरोप लगाए हैं, जिसमें एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।
Advertisements