असम/होजाई : असम से एक दर्दनाक और बड़ी खबर सामने आई है। होजाई जिले में देर रात सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस हादसे में इंजन समेत ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
रात 2 बजे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस जब होजाई जिले से गुजर रही थी, तभी रात करीब 2 बजे हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। लोको पायलट ने हाथियों को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन भारी रफ्तार के कारण ट्रेन समय पर नहीं रुक सकी और झुंड को टक्कर मार दी।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
टक्कर के बाद ट्रेन में जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री अपनी सीटों से गिर पड़े। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
रेल सेवाएं प्रभावित, ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
हादसे के कारण रेलवे ट्रैक पर अवरोध उत्पन्न हो गया। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। रेलवे और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बहाली कार्य में जुटी हुई हैं।
गुवाहाटी के लिए रवाना की गई ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पटरी से उतरे डिब्बों में सवार यात्रियों को सुरक्षित अन्य कोचों में स्थानांतरित किया गया। प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया है। गुवाहाटी पहुंचने पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिसके बाद ट्रेन आगे की यात्रा पूरी करेगी।
