ब्लाईण्ड मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयान रविन्द्र शर्मा, बबलू व राधेश्याम को किया गिरफ्तार ।
भिवाडी / मुकेश शर्मा : थानाधिकारी सत्यनारायण उप-निरीक्षक को जरिये कन्ट्रोल रुम भिवाडी से सुचना मिली कि सैक्टर 02 मे एक खाली प्लाट में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है । इस सूचना पर मन थानाधिकारी सत्यनारायण उ.नि. मय जाप्ता के घटना स्थल सैक्टर 02 प्लाट नं० 331 खाली प्लाट पहुँचा जहाँ पर काफी लोग एकत्रित थे जिनसे मालुमात किया तो बताया कि इस प्लाट नं0 331 में एक व्यक्ति की लाश पडी है । जिसको देखा तो उसके सिर में व दाये आखँ के नीचे गहरी चोट के निशान थे। जिस पर घटना स्थल को सुरक्षित करवाया जाकर हालात जरियें टी.पी उच्चाधिकारियो को निवेदन किये गये। जिस पर मौके पर श्रीमान सीओ साहब वृत भिवाडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, भिवाडी व पुलिस अधीक्षक महोदया भिवाडी मौके पर पधारे व घटना स्थल का मौका मुआयना किया व दिशा निर्देश फरमाये उक्त निर्देशो की पालना में मौके पर एमओबी टीम व एफ.एस,एल टीम व साईबल सैल को तलब कर मौके से साक्ष्य एकत्रित किये गये । मृतक की लाश की पहचान के प्रयास किये गये मृतक ने चेतक सिक्योरिटी की पहनी हुई शर्ट के आधार पर चेतक सिक्युरिटी कम्पनी से सम्पर्क किया गया तो मृतक की पहचान सत्यभान सिहं पुत्र पतिराम जाति जाटव उम्र 40 साल निवासी खेरिया टप्पा थाना हेरसोली जिला हाथरस (यु.पी) का होना मालुमात हुआ जिस पर मृतक सत्यभान के वारिसान को सुचित किया गया ।
एवं थाना स्तर पर हैड कानि0 मुकेश कुमार 161 के नेतृत्व में टीम गठित कर वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधियों की तलाश हेतु सभी मुखबीरों व पारंपरिक तरीको व आधुनिक तकनिकी तरीको से आसूचना संकलन शीघ्रतापूर्वक किया जाकर घटना स्थल के आस पास के मुख्य मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये एवं आस पास को लोगो से जानकारी प्राप्त की गई । कानि0 कुलवीर 285 व कानि0 रामबीर सिंह 434 द्वारा काफी अथक प्रयास एवं सीसीटीवी फुटेज में घटना स्थल के आस-पास सन्दिग्ध घुमते नजर आयें ।
व्यक्तियों की तलाश हेतु पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय की टीम द्वारा साईबर सैल एवं मुखबीर तन्त्र से आरोपीयान
1.रविन्द्र शर्मा पुत्र
कुन्दन लाल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 44 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी बस स्टैण्ड के पिछे किशनगढ़ जिला खैरथल- तिजारा हाल सैक्टर 02 / 63 यु.आई.टी भिवाड़ी थाना भिवाड़ी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी
2. बबलू पुत्र भोलाराम जाति बैरवा उम्र 45 साल निवासी कुड़ा चैनपुर थाना नादौती जिला गंगापुरसिटी राज0 हाल निवासी आलमपुर थाना भिवाड़ी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी
3. राधेश्याम पुत्र राम लाल जाति बेरवा उम्र 35 साल निवासी बागोर थाना गढ़मौरा जिला गंगापुर सिटी राज0 हाल मुनियां कॉलोनी आलमपुर थाना भिवाड़ी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो आरोपीयान द्वारा किया गया उनका कृत्य अपराध धारा 302,201 आई.पी.सी व 3(2), वी एस.सी/एस.टी एक्ट का होना पाया जाने पर मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया। अग्रीम अनुसंधान श्रीमान सी. ओ साहब एस.सी/एस.टी सैल भिवाड़ी द्वारा किया जा रहा है।