- जाने देंगे-कृषि जमीन पर रोड निर्माण के लिए जमीन नहीं देंगे किसानों ने लिया फैसला
- अपने कृषि जमीन पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
- जबरन जमीन अधिग्रहण व रोड निर्माण का होगा तीखा विरोध – सुफल महतो
झारखंड : माझीडीह,कुबाडीह,पुरनानगर महेशपुर,खाटंगा,डोमनडीह के प्रभावित किसानों ने अपने कृषि जमीन महेशपुर में हल – कुदाल लिए किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन कर जान देगे- जमीन नहीं देंगे का लिया निर्णय। कृषि जमीन पर रोड निर्माण नहीं चलेगा, जमीन हमारा जान है,जबरन जमीन अधिग्रहण नहीं चलेगा, जमीन अधिग्रहण कानून का उलंघन नही चलेगा, अपने जमीन की रक्षा कौन करेगा – हम करेंगे, अन्नदाता किसानों का जमीन छीनना नहीं चलेगा आदि नारे लग रहे थे।
मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने कहा प्रभावित किसानों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उपायुक्त रांची मंजुनाथ भजंतरी को शत प्रतिशत कृषि जमीन रोड निर्माण के लिए नहीं देने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया जा चुका है, उक्त गांवों में ग्राम सभा कर ग्राम सभा का जमीन नहीं देने का फैसला भेजा जा चुका है, पेशा नियमावली लागू होने के बाद बिना ग्राम सभा जमीन अधिग्रहण नहीं किया जा सकता। किसानों के जमीन का छोटा छोटा टूकड़ा कृषि जमीन जीवन – यापन का मुख्य आधार है। बुंडू _ बंता रोड चौडीकरण के नाम पर माझीडीह,कुबाडीह,पुरनानगर, महेशपुर,खाट़गा,डोमनडीह नये रोड निर्माण की कोशिश का किसान विरोध कर रहे हैं , जमीन अधिग्रहण कानून में 80 प्रतिशत किसानों की सहमति,बजार दर से 4 गुणा मुआवजा या जमीन के बदले जमीन देने के शर्तों का घोर उलंघन कर जबरन जमीन अधिग्रहण की नापाक कोशिश का विरोध लाजमी है। कृषि जमीन अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट कई बार सरकार को फटकार लगा चुकीं हैं । झारखंड में मात्र 25 प्रतिशत कृषि जमीन है,इसी तरह कृषि जमीन अधिग्रहण हुआ तो राज्य मे भयंकर खाद्य संकट पैदा हो सकता है। जबरन नापी या चिन्हिकरण का भी विरोध होगा।इस अवसर पर महेशपुर ग्राम प्रधान अक्षय महतो ,खाटंगा ग्राम प्रधान खेदन पातर, मुखिया कृष्ण पातर,कुबाडीह ग्राम प्रधान चंद्रिका प्रसाद गोंझू,
नारायण महतो, गोबिंद महतो, पशुपति महतो, कार्तिक महतो,हेमंती देवी बसंती देवी, शीतला देवी, शकुंतला देवी,करूणा देवी, प्रतिमा देवी प्यारी देवी, पुष्पा देवी, चंचला देवी,रंभा देवी, ऊषा देवी, भवानी देवी, रेणुका देवी, सुमित्रा देवी, सिंधु देवी,चांदो देवी,रजो बाला देवी, शीतला देवी,रीता देवी, संपत्ति देवी,ललनी देवी, मुक्ता देवी,शुखंती देवी,कुशल महतो सुचाद महतो,डिबाजन महतो,शंभुनाथ महतो, विशेश्वर महतो, हरिप्रसाद महतो, जनार्दन महतो,मुकेश कुमार महतो, प्रेम नाथ महतो, सर्वेश्वर महतो,उमेश महतो, रूपचन्द्र महतो, राजकुमार महतो,, रोहित महतो, हिरालाल महतो , मुकेश महतो, चमन महतो, भगीरथ महतो, विशेश्वर महतो,अमर महतो, निरंजन अहिर , धनेश अहिर, गणेश अहिर,चिरलोचन महतो, महरम बैठा, रोहित महतो, प्रधान बैठा,जीवन गोझू, राजेन्द्र गोझू,रितेश महतो, जवाहर लाल महतो, दयानंद महतो, राजकुमार महतो, भगीरथ महतो, दिनबंधु महतो, मुकेश महतो, परमेश्वर महतो, पशुपति महतो, लक्ष्मण महतो सहित काफी किसान उपस्थित थे।
रिपोर्ट : रिंकी कुमारी (सिल्ली संवाददाता)
