जम्मू कश्मीर : कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. इस घटना के बाद बोकारो के रहने वाले मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर थैंक यू पाकिस्तान लिख कर पोस्ट किया जिसके बाद मामला तूल पकड़ने के बाद बोकारो पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद के पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है और वह मिल्लत नगर का रहने वाला है. फिलहाल बोकारो पुलिस गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद से पूछताछ कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट चुके हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम हमले को लेकर बैठक की. पीएम मोदी आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानि CCS की भी बैठक लेंगे. इस बीच आतंकी हमले में मरने वालों की फुल लिस्ट जारी की गई है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 13 लोग घायल हैं. इनमें अलग-अलग राज्यों के लोग हैं. सबसे ज्यादा तादा महाराष्ट्र के पर्यटकों की है. मृतकों में एक कश्मीरी भी शामिल है।