बिहार। लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और 1 जून को वोटिंग होनी है. इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल तेज प्रताप यादव एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे जिसमें भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और गायक छोटू छलिया भी मौजूद थे. इस दौरान मंच पर खेसारी को देखकर लोग ज्यादा उत्साहित हो रहे थे और तेज प्रताप यादव उन्हें संयमित होने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान तेज प्रताप यादव बोलते-बोलते अचानक गुस्सा हो गए जिसके बाद खेसारी लालू यादव उनके चेहरे को देखने लगे.
तेज प्रताप यादव कहते हैं, ‘खेसारी लाल जी हैं, छोटू छलिया आए हैं, सब लोग आपही लोगों के लिए आए हैं ना, और आप ही इस तरीके से माहौल बनाइएगा, तो ये सब आरएसएस और भाजपा वाले क्या बोलेंगे, कि आरजेडी वाला सब ऐसे हल्ला-गुल्ला करता है, इसलिए संयमित से रहिए और खदेड़िए भाजपा वाले को.’ अंतिम में तेज प्रताप यादव खुद ही गुस्से में भाजपा वालों को खदेड़ने की बात चिल्लाते हुए करते हैं जिसके बाद पास में मौजूद खेसारी लाल यादव उनका मुंह देखने लगते हैं. हालांकि जब तेज प्रताप यादव को इसका एहसास होता है तो खेसारी लाल यादव की तरफ देखकर मुस्कुराने लगते हैं.
सब कुछ शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है…😂#tejpratap #electionday #lokbsabhaelctions2024 pic.twitter.com/nswI71vRHD
— Vipin Yadav (@vpy_2711) May 30, 2024
अब तेज प्रताप यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के मजाक वाले कॉमेंट कर रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को देश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. सातवें और अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर लोग मतदान करेंगे जिसमें पटना की दोनों सीटें भी शामिल हैं.