द्वारका। गुजरात के द्वारका जिले में स्थित रण गांव में उस वक्त अफरा-तफरी तब मच गई जब ढाई साल की बच्ची खेलते-खेलते 30 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। इस घटना के बाद बचाव दल लगातार बच्ची को बचाने में जुट चुका हैं। भारतीय सेना के जवान भी मौके पर मौजूद हैं, जो बचाव अभियान में जुटे कर्मियों की मदद कर रहे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से एनडीआरएफ की टीम को भी घटना स्थल पर बुला लिया गया है। डिप्टी कलेक्टर एचबी भगोरा ने बताया कि रण गांव में दोपहर एक बजे खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई।
डिप्टी कलेक्टर एचबी भगोरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सेना के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की बचाव टीमें उसे 10 फीट ऊपर खींचने में कामयाब रही हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एक एम्बुलेंस तैनात की गई और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) से मदद मांगी गई। गुजरात के द्वारका शहर में सोमवार दोपहर को एक ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची 20 फीट की गहराई में फंसी है, जिसे बचाने की जंग जारी है। बच्ची को बचाने के लिए मेडिकल, एनडीआरएफ की टीम और प्रशासनिक अमले के साथ सेना की टीम भी लगी हुई है।
बच्ची पहले 30 से 35 फीट की गहराई में थी, जिसे तकरीबन तीन घंटों में 10 फीट ऊपर खींचा जा चुका है। रेस्क्यू टीम से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की आवाज बीच-बीच में सुनाई दे रही है। टीम उसे लगातार द्वारका जिले के कल्याणपुर तहसील के रण गांव के एंजल नाम की यह बच्ची खेत में खेल रही थी। इसी दौरान खुले बोरवेल में गिर गई। बच्ची के परिवार ने घर में उसकी तलाश की, तब उसका कही पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों को बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। द्वारका जिले के कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह बोरवेल खुला हुआ था।