जमशेदपुर : शनिवार देर रात धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-18 पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत चंदनपुर पंचायत के पिताझुड़ी गांव निवासी गोबरा मुर्मू (24) के रूप में हुई है. हादसे में उसका भाई रंजीत मुर्मू और एक अन्य साथी सुरेन घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.
रास्ते में ही हो गई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर देवशोल गांव में रहने वाले गौरव के बहनोई के घर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-18 पर किसी अज्ञात तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहे. स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की मदद से सभी को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से गोबरा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि रास्ते में ही गोबरा की मौत हो गई.
पुलिस कार चालक की कर रही तलाश
गोबरा मुर्मू पेशे से ठेका मजदूर था और विवाहित था. उसकी एक छोटी संतान भी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल गमगीन हो गया. गौरव की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धालभूमगढ़ थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार कार चालक और वाहन की तलाश जारी है.