हापुड़ : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को दिल्ली-लखनऊ हाईवे (NH-9) पर सड़क हादसा हुआ, जिसकी लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाईओवर पर गलत दिशा से आ रही ऑल्टो कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर एक अन्य कार से टकराकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, जिला अमरोहा निवासी गौरव अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ दिल्ली की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे नेशनल हाईवे-9 स्थित मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो वे अपनी कार को गलत दिशा में लेकर वापस हापुड़ की ओर जाने लगे. इसी दौरान उनकी ऑल्टो कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर एक अन्य कार से टकराकर पलट गई।
हापुड़ के nh-9 पर सड़क हादसे की लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है, पिलखुवा कोतवाली के nh-9 पर रॉन्ग साइड जा रही एक कार पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारती है और उसके बाद एक अन्य कार से टकराकर पलट जाती है, इस हादसे में एक महिला की मौत भी हुई है और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद pic.twitter.com/0vl0ag65ic
— Anuj chaudhary ..Newsपोस्ट (@anuj8sahara) February 7, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि ऑल्टो कार सड़क पर पूरी तरह पलट गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही मारवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाया, जिससे यातायात सुचारू हो सका. इस हादसे में दिल्ली निवासी हरिकेश, बाइक सवार शिवकुमार और ऑल्टो कार में सवार महिला लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस का कहना है कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऐसे मामलों की निगरानी की जा रही है और जल्द ही इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)